नमस्कार दोस्तों! एक बार फिर से आप सभी का हिंदी रूम की वेबसाइट पर स्वागत है और हर बार की तरह आज भी हम कुछ नया सीखेंगे, आज हम लोग जानेंगे “CCTV Full Form (Full Form of CCTV,CCTV camera Full Form)”
CCTV कैमरा के बारें में तो आप सब लोग जानते ही होंगे इसका प्रयोग सार्वजनिक अथवा व्यक्तिगत स्थानों पर नजर रखने के लिए भी किया जाता है, जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड विद्यालय इत्यादि जगहों पर। लेकिन क्या आप CCTV कैमरा का full form जानते है? अगर नही जानते तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े|
CCTV Full Form
CCTV क्या है?
CCTV एक एक उपकरण है जिसका उपयोग किसी चीज अथवा स्थान की निगरानी के लिय किया जाता है। यह एक कैमरा होता है, जो की कंप्यूटर के सर्वर से जुड़ा हुआ होता है और कैमरा के सामने घटित होने वाली सभी घटना कंप्यूटर में दिखाई देती है और save भी हो जाती है।
CCTV का उपयोग:
जैसा की हमने जाना की CCTV कैमरा से घटित होने वाली घटनाओ को रिकॉर्ड किया जा सकता है, इसिलए इसका उपयोग होटल्स में, कॉलेज में, ट्रैफिक सिग्नल पर, और भी जगहों पर प्रयोग किया जाता है। जिससे अगर भविष्य में कोई घटना घटे तो CCTV की रिकॉर्डिंग को देख कर अपराधी का पता लगाया जा सकते।
CCTV सुरक्षा के दृष्टी से बहुत ही उपयोगी उपकरण है। दोस्तों सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग स्कूल कॉलेज में किया जाता है जिससे कि सुरक्षा बनाई जा सके खासकर सीसीटीवी का प्रयोग मॉल और दुकानों में किया जाता है, जिससे कि दुकान में चोरी होने से बचा जा सके साथ ही सीसीटीवी कैमरा का प्रयोग उन जगहों पर होता है, जहां पर नजर रखने की जरूरत होती है।
कुछ जगह जहां की सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग होता है।
- विद्यालय और महाविद्यालय
- दुकान
- प्रयोगशाला
- गाड़ी पार्क करने की जगह
उम्मीद है दोस्तों आपको “CCTV Full Form (Full Form of CCTV,CCTV camera Full Form)” समझ में आ गया होगा और यह प्रश्न बहुत बार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा गया है तो आपको ये हमेशा याद रहना चाहिए, अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें।