हेल्लो दोस्तों! मैं तानिया शर्मा एक बार फिर से हिंदी रूम के वेबसाइट पर स्वागत करती हूँ, आज हम बात करेंगे love की प्रोब्लर्म्स के बारे में| love में सबसे जरुरी चीज होता है अपने पार्टनर से अपने दिल की बात बोलना, मतलब की किसी लडकी की प्रोपोज करना| आज हम इसी के बारे में जानेंगे “how to propose a girl in Hindi(how to impress a girl in Hindi)”
हर लडकी का ड्रीम होता है कि उसके दिल का शहजादा उसे एक शहजादी के तरह रखेगा और उसकी पूरी केयर करेगा,और प्रोपोज करना उसका पहला कदम होता है, हाँ सभी लडकियों की पसंद अलग अलग होती है लेकिन मैं भी एक लडकी हूँ इसीलिए मैं आपको कुछ जरूरी बातें बता सकती हूँ जिससे आप अपने दिल के रानी का दिल जीत सकें|
How To Propose A Girl In Hindi:
आपके पढ़ने लायक :
एक सफ़र दोस्ती से प्यार तक(Love story hindi, Teenage Love)
How To Propose A Girl In Hindi(How To Impress A Girl In Hindi)
कैसे लिखें Love letter in hindi : For Girlfriend, Boyfriend, Wife and Husband
लडकी को जाने :
अगर हो सके तो लडकी के किसी दोस्त से सहायता ले सकते है, लडकी के बारे में जाने और उसको क्या पसंद है और क्या नही पसंद है, उसकी हॉबी क्या है, और भी बहुत सी चीजे| अगर लडकी के किसी दोस्त से आपकी पहचान नही है तो आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते है|
बनावटी न बने:
सबसे पहले मैं ये कहना चाहूंगी कि बनावटी बनने की कोई जरूरत नही है, अपने असली चरित्र को दिखाएँ, क्युकी अगर आप अभी बनावटी बनेंगे तो पूरी जिन्दगी खुद को अपने पार्टनर की नही दिखा पाएंगे|
आपके पढ़ने लायक :
कुछ स्पेशल करने:
हर लडकी चाहती है कि उसका होने वाला पार्टनर उसके लिए कुछ स्पेशल करे, तो आपको उसके इस इच्छा का पूरा पूरा ध्यान रखें| हमारे पास कुछ आईडिया है जिसका उपयोग आप कर सकते हो, जैसे
मूवी के बिच में:
आप अपने दिल की रानी को मूवी दिखने ले जाओ और मूवी के बिच में जो इंटरवेल time होता हो उसमे आप अपने दिल के रानी को अपने दिल की बात बता सकते है|
टीशर्ट से प्रोपोज करना:
सुनाने में थोडा अजीब है लेकिन ये बहुत ही शानदार आईडिया है, आपको के टीशर्ट खरीदना या फिर डिजाईन करवाना है, जिसपे आपके दिल की बात थोड़े शब्दों में लिखा हो जैसे: I Love You so Much, Do you also? फिर आपको टीशर्ट के उपर जिकेट पहन लेना है और फिर अपने दिल की रानी के साथ किसी पार्क में घुमने जाये और समय देख कर घुटने के बल पर बैठ कर अपने जैकेट को टीशर्ट के ऊपर से हटा दे, ये बहुत ही प्यारा तरीका है|
video के द्वारा प्रपोजल:
अगर आप एक अच्छे दोस्त है और सोशल मीडिया पर बात चित होती रहती है तो आप एक बहुत ही रोमैंटिक विडियो बना कर रात के समय में उसको भेज सकते है, रात के समय इसलिए कि उस समय वो अकेली होगी और आपके प्रोपोजल के बारे में रात में सोच पायेगी|
उम्मीद है दोस्तों आपको “how to propose a girl in hindi(how to impress a girl in hindi)” में एस पोस्ट से मदद मिलेगी और अगर आपको कोई और दिक्कत आती है तो कमेंट करके जरुर पूछे , मुझे और हमारी टीम को आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी|
[…] इसे भी पढ़ें: How To Propose A Girl In Hindi(How To Impress A Girl In Hindi) […]