How to write Love letter in hindi: नमस्कार दोस्तों! क्या आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते है? और आप उसको अपने दिल की बात बताना चाहते हो? लेकिन समझ नही आ रहा कि कैसे बताये? तो आज मेरे दोस्त आपकी मदद करने के लिए ही यह पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमे हम आपको बतायेंगे कि Love Letter in Hindi, Love Letter For Boyfriend, Love Letters For Her, Love Letters For Him, Love Letter To Girlfriend,Love letter in Bhojpuri कैसे लिखते है।
दोस्त आपको पहले ही बता दूँ कि love letter कोई परीक्षा का विषय जैसा नही है कि आप रट कर गये और वही लिख दिया और आपको नंबर मिल गये, love letter के मामले में हम मदद ज़रूर कर रहें है, लेकिन आपको खुद से महसुश करना होगा। क्योंकि प्यार एक अहसास है, और अहसास को शब्दों में लिखना थोड़ा मुश्किल है।
चलिए फिर तैयारी करते है आपके प्यार के इज़हार का:
How to Write Love Letter in hindi(प्रेम पत्र कैसे लिखें)
- love letter लिखने के लिए पहले अच्छा माहौल चुने, जहाँ पर आपको अच्छा लगे और आपके मन में अच्छा ख्याल आयें।
- Love letter यानि कि प्रेम पात्र लिखने का कोई नियम नही है, बस आपको इसे लिखना है कि आपके दिल की बात letter पढने वाले के पास चली जाये ,love letter में अपने साथी की सच्ची तारीफ करना न भूले।
- love letter लिखते समय सोचे कि आपका प्रेमी या प्रेमिका आपके सामने बैठा है।
- अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपने आगे के साथ में भविष्य के बारे में बताये।
- love letter लिखने और उसे देने में अपने डर को दूर रखे, लड़कियों को अक्सर साहसी लड़के पसंद होते है।
- अगर आप अपने साथी से सच्ची मोहब्बत करते है तो हमारी सलाह ये है कि आप अपने साथी को अपने बारे मे सब कुछ सच सच बताएं क्युकि झूठ के आधार पर बने रिश्ते ज्यादा नही तक नही चलते।
इसे भी पढ़ें: How To Propose A Girl In Hindi(How To Impress A Girl In Hindi)
हम दुआ करते है दोस्तों कि आप जिसे प्यार करते हो वो भी आपको सच्चे दिल से प्यार करें।
प्रेम पत्र यानि की love letter कोई बहुत बड़ी चीज नही है बस अपने दिल की बात को अपने साथी तक पहुँचना है।
जरूरी नही कि प्रेम पत्र केवल प्रपोस करने के लिए लिखा जाये, अगर आप किसी रिलेशनशिप में हो तो भी आप अपने पार्टनर को समय समय पर love letter लिख कर उन्हें स्पेशल महशुस करवा सकते है।
love letter एक बार रफ कागज़ पर लिखे और जब आपको लगे कि यह पूरी तरह तैयार हो गया है तो उसे एक अच्छे काग़ज़ पर लिखे और उसमे Date भी लिखे और उसे अच्छे से सजा कर envelope में डाल कर दें।
Sample Love Letter to Girlfriend (लड़की को Sample प्रेम पत्र)
5 जनवरी, 2019
प्रिय मुस्कान जी,
कैसी है? उम्मीद है अच्छी होंगी। क्योंकि मैंने कहीं सुना है अच्छे लोग हमेशा अच्छे ही होते है। बहुत दिनों से मैं आपको कुछ बताना चाहता था लेकिन बता नही पा रहा था,क्योंकि मुझे डर लगता है आपको खोने से, मैंने डरता हु कि कही आप नाराज़ न हो जाओ और मुझसे दूर न हो जाओ लेकिन अपनी दिल की बात छुपा भी नही सकता।
कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन समझ नही आ रहा की शुरू कहा से करूँ, पता है जब मैंने पहली बार आपको देखा था तो पहली नजर में ही आप मुझे बहुत अच्छी लगाने लगी थी, आप मेरे दिलों जान में छा गयी हो, सुबह उठता हु तो पहला शब्द आपका नाम ही होता है मेरे ज़ुबान पर और रात में सपनों में भी आप ही आप होती हो सिर्फ।
“मेरे सुबह की पहली और रात कि आख़िरी ख्याल हो आप”
आपकी ये प्यारी प्यारी ऑंखें और गुलाबी होंठ, सच में भगवान ने आपको बहुत ही फुर्सत में बनाया होगा।
मुझे आपके साथ अपनी जिंदगी गुजारनी है, आपके साथ जीना है और मरना है, आपकी प्यारी प्यारी बातों को हमेशा सुनना चाहता हूँ, हो सकता है कि कई बार मैं आपको हर्ट कर दू लेकिन आपको छोड़ कर कभी नही जाऊँगा और आपको मानाउंगा।
“Sometimes I can’t see myself when I’m with you. I can only just see you.”
मुझे उम्मीद है कि आप भी मुझे अपने साथ जिंदगी बिताने का मौका देना चाहोगी।
आपका: मयंक
Love letter for girlfriend in Bhojpuri (भोजपुरी में प्रेमिका के लिए प्रेम पत्र)
दोस्तों यदि आप अपनी प्रेमिका को थोड़े मजाकिया अंदाज में प्रपोज करना चाहते हैं, तो भोजपुरी में लव लेटर लिखना बहुत ही अच्छा आइडिया होगा, तो दोस्तों देखते हैं कि भोजपुरी में लव लेटर कैसे लिखेंगे?
हमार डियर मुस्कान जी,
हमके उम्मीद ह कि तू ठीक बाडू और कैसे ठीक ना रहबु तू तो इतना लाजवाब हउ। बहुत दिन से तोहरा से एक बात कहे के रहा लेकिन का करी, कहे का हिम्मत नाही जुटा पावत रहली।
लेकिन आज बड़ा मन बना के लिखत बानी उम्मीद बा तू हमारे दिल का बात समझबू।
त बात इ बा की तोहरे ख्याल में हम रात रात भर सूत नहीं पावत है ही, और दिनवा में भी बस तोहरे बारे में ही सोचत रहत है।
कुल मिला जुला के अंतिम में यह कहल चाहत की हमके रहुआ से प्यार हो गईल बा
और हम वादा करत हई की हम तोके बहुत खुश रखव।
हम अपने दिल का बात तो से कह दे ले ,अब तोहरे जवाब का इंतजार बा हमके।
तो के जितना टाइम लेवे के हो लैला, लेकिन आपन जवाब सोच समझ कर देहि। कोशिश करें कि हमार दिल ना टूट जाए।
तोहार मयंक
Sample Love Letter for Boyfriend (लड़के के लिए Sample प्रेम पत्र)
5 जनवरी, 2019
प्रिय मयंक,
कैसे हो? मुझे पता है आप ठीक होंगे। बहुत दिनों से आपको अपने दिल की बात बताने की कोशिश कर रही हु। मैं लेकिन मुझे बहुत ज्यादा डर लगता है,लेकिन आज आपको अपने दिल की बात बता कर रहूँगी। जब से आपको मैंने देखा है और उसके बाद आपका व्यक्तित्व और आप मेरे दिल में बस गये हो, सुबह, शाम, दोपहर और रात आपके ही ख्यालो में खोई खोई रहती हूँ, और किसी काम में मन नही लगता सिवा आपके। मई आपको अपने दिलो जान से चाहने लगी हूँ, मई आपके साथ अपनी जिन्दगी के सभी लम्हे बिताना चाहती हूँ, क्या आप मेरा साथ दोगे?
आपकी और सिर्फ आपकी: मुस्कान
Sample Love Letter for Wife (पत्नी के लिए प्रेम पत्र)
5 जनवरी, 2019
प्रिये मोनिका,
सबसे पहले तो मै आपको मेरे जिंदगी में आने और इस सुनसान जिंदगी को प्यार से भरने के लिए धन्यवाद कहना चाहूँगा। जैसे लगता है कि मै किसी सपने में हूँ और चाहता हु कि मेरी आँख कभी न खुले, क्युकी आपका साथ मुझे इतना प्यारा लगता है कि इसके लिए मै दुनिया के सभी चीजों का त्याग कर सकता हूँ।
मुझे पता है कि बहुत बार मै आपको परेशान कर देता हु और कभी कभी तो आपसे नाराज़ भी हो जाता हूँ लेकिन आप यकीन नही मानोगी कि आपसे ज्यादा देर तक मैं नाराज़ भी नही रह सकता। आप ही हो जो भी हो मेरी इस जिंदगी में।
I Love You So Much!
आपका अमित।
Read More: [टिप्स] How to kiss a girl on the lips step by step
Sample Love Letter for Husband (पति के लिए प्यार भरा पत्र)
5 जनवरी, 2019
मेरे और सिर्फ अमित,
मेरे सब कुछ जान और जहाँ अमित जी, आप न होते मेरे जिंदगी में तो मेरा क्या होता? मुझे तो अपनी किस्मत पर भरोसा ही नही होता कि मुझे आप जैसा पति मिला, मैंने सच में
कुछ बहुत अच्छा काम किया होगा तभी भगवान ने आपको मेरे जिंदगी में भेजा है। ऐसे ही रहना मेरे साथ हमेशा।
I Love You So Much!
आपकी मोनिका।
उम्मीद करते है दोस्तों आपको हमारे पोस्ट से Love Letter in Hindi, Love Letter For Boyfriend, Love Letters For Her, Love Letters For Him, Love Letter To Girlfriend,Love letter in Bhojpuri कैसे लिखते है, समझ आ गया होगा और
आप अपने प्रिय/प्रिये को अपने दिल की बार बता पाओगे।
Very nice letter
O my good very nice letter
Nice
Very good love letter
Very nice
Nice
ab kya fhayda dosto keyoki jisse mai pyaar kar hoo o to mujhse dur ho gai hai
Osm love latter
my love is nisha
Nice
I love you kajal.
Heart touching yrr
Gjb
Very nice