PHD के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा जैसे कि हो सकता है आपका या आपके दोस्त के लक्ष्य हो कि आगे चल कर आपके नाम के पहले डॉक्टर की उपाधि लगाया जाये तो आपको पोस्ट ग्रेजूएट डिग्री के बाद पीएचडी करनी होगी|
PHD Full Form
PHD क्या हैं?
पीएचडी एक उच्च श्रेणी की डिग्री है जिसको पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के बाद में किया जाता है, अगर आपने पीएचडी की डिग्री हासिल की हुए है तो आप किसी संसथान में किसी विषय पर रिसर्च कर सकते हो या फिर किसी महाविद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्य कर सकते हैं, पीएचडी की डिग्री के बात आपके नाम के पहले डॉक्टर उपाधि का उपयोग किया जायेगा|
पीएचडी कई विषयों से किया जा सकता है, जिस विषय में आपकी रूचि है आप उस विषय में पीएचडी कर सकते हो और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हो|
SUBJECTS OF PHD
- Accounting
- Biochemistry
- Biotechnology
- Chemistry
- Economics
- Engineering
- Finance
- Health care management
- Mathematics
- Organizational behavior
- Statistics
- Physics
लेखक के शब्द:
उम्मीद है दोस्तों आपको “PHD Full Form(Full For of PHD, Full Form of PHD Degree)” समझ में आ गया होगा और अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो निचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर पूंछे|
ok